जिला सिरमौर में लहसुन किसानों की नकदी फसल है ,लेकिन February महीने मे लहसून बीमारी की चपेट में आने के सबसे ज़्यादा आशंका रहती है जिसके चलते किसानों को अपना मेहनताना भी ना मिलने की भी चिंताएं बनी रहती है
हालांकि, फसल का पीला पड़ना कोई नई बात नहीं है। पिछले दो साल से किसानों को यह फसल परेशान कर रही है। इस बार भी लहसुन में यह रोग लगने की आसंका है ।
इन दिनों लहसुन के पौधों में गांठ बननी शुरू हो गई है।सिरमौर क्षेत्र के लानाचेता, उलाना, सेल, नौहराधार, चुनवी, देवामानल क्षेत्र में सबसे पहले झुलसा रोग से ग्रसित होने की संभावना होती है किसानों की फसल पर यह झुलसा रोग एक तरह से कहर बरपाना शुरू कर देताहै। पिछले वर्ष भी ऐसा ही हुआ था। लानाचेता के किसानों ने लहसुन खराब होने पर अपने खेतों में हल चला दिया था। पिछले साल की तुलना में इस बार अभी तक 50 फीसदी लहसुन खराब होने की आशंका है।
लहसुन की फसल को झुलसा रोग से कैसे बचाए ????
बेयर क्रॉप साइंस के उच्च वैज्ञानिकों ने। लहसुन मे Nativo ओर सोलोमन करने की सलाह दी। Nativo मे दो technical होते है
जो फंगस को मार देता है और लहसुन को हरा भरा रखता है और Solomon एक कीटनाशी है जो किसी भी कीट को पनपने नहीं देता
पिछले साल उच्च अधिकारियों ने सिरमौर क्षेत्र मे बिन बिन जगह ट्रायल कंडक्ट करे और अच्छे रिजल्ट आने के बाद किसानों को नेटिवों और Solomon का छिड़काव करने की सलाह दी
Nativo 12 g और Solomon 15 L पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करे
Copyright © 2024 All rights reserved | Nature Science Magazine