आखिर है क्या Aliette ??
Aliette -एक सिस्टमेटिक फंगिसाइड है ,यह कमर तोड़ ,जड़ गलन ,फल गलन को कंट्रोल और fungus को रोकता है , और पोधों को nourishment देता है!इसमें Fosetyl Al नाम का टेक्निकल है
Aliette के काम करने का तरीक़ा ???
यह एक ऐसा fungicide है जो तेजी से पौधे की पत्तियों या जड़ों के माध्यम से अवशोषित होता है
aliette (Fungicide)को उपयोग करने के फ़ायदे?
- पोधों को फंगस से बचाता है
- पोधों को nourishment देता है
- कमर तोड़ और जड़ गलन से बचाने के लिये बहुत ही उपयोगी है
- पौधे को मजबूती देता है | पोधे का विकास और हरा भरा रखने मे सहयता करता है |
किन किन बीमारियों से बचाता है ?
फल की नोक की सड़न कमर तोड़ जड़ गलन
Dosage –
3g /लीटर के हिसाब से आप इसका छिड़काव या drenching कर सकते है